चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (#gionee) ने आॅफिशियली तौर पर सीटीआरएल वी5 (CTRL V5 smartphone) स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है।
जियोनी सीटीआरएल वी5 स्मार्टफोन में डुअल सिम (#dual sim) सपोर्ट दिया गया है। फोन लुक में आकर्षित होने के साथ ही वजन में भी काफी कम है। फोन का वजन मात्र 103.5 ग्राम है।
डुअल सिम सपोर्ट के साथ फोन में 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित सीटीआरएल वी5 में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडिया टेक (एमटी6582वी) प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज किया जा सकता है।
सीटीआरएल वी5 में एलईडी फ्लैश के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है। साथ ही कैमरे से जुड़े कुछ फीचर्स भी फोन में दिए गए है जिनमें आॅटो फोकस (#auto focus) , फेस डिटेकशन (#face detection), स्माइल शटर (#smile shutter) और इमेज एडिटर (#image editor) आदि।
फोन में पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 2जी नेटवर्क पर 14.5 घंटे का टाॅकटाइम और 324 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फेान में 3जी, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ उपलब्ध हैं।
Comments
Post a Comment