विश्व का प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी (#HTC) ने कुछ समय पहले ही घोषणा की थी कि वह जल्द ही भारत में डिजायर 310 (#HTC Desire 310) माॅडल को पेश कर सकती है।
अब कंपनी ने एचटीसी डिजायर 310 को भारत में लाॅन्च कर दिया है तथा भारतीय बाजार में इस फोन को 11,700 रुपए के साथ पेश किया गया है।
लाॅन्च की घोषणा से पहले ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर डिजायर 310 का प्रदर्शन कर दिया था जहां उसके तकनीकी पक्ष की भी जानकारी दी गई थी।
एचटीसी डिजायर 310 में 4.5 इंच की स्क्रीन है तथा फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर है।
फोन का वजन 140 ग्राम है। डुअल सिम आधारित इस फोन में 512 एमबी रैम और 4जीबी आंतरिक मैमोरी के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड की भी सुविधा दी गई है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित डिजायर 310 में 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और विडियो कॉलिंग के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए 2000 एमएएच बैटरी दी गई है जो कि रिमूवेबल है और कंपनी के मुताबिक 3जी पर 11 घंटे का टाॅकटाइम और 852 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी, एज और 3जी आॅप्शन दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment