विंडोज फोन (Windows Phone) पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब विंडोज फोन (Windows Phone) भी कम
रेंज में उपलब्ध होने वाले हैं। 3 अप्रैल को विंडोज फोन आॅपरेटिंग के नए
संस्करण विंडोज फोन 8.1 ब्लू (Windows Phone 8.1 blue ) के लाॅन्च के दौरान माइक्रोसाॅफ्ट, ने जानकारी
दी कि फोन और टैबलेट के लिए आॅपरेटिंग अब मुफ्त में उपलब्ध होगा।
माइक्रोसाॅफ्ट (#microsoft) ने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9.0 से कम स्क्रीन वाले
डिवायस के लिए विंडोज आॅपरेटिंग के उपयोग पर किसी भी तरह का कोई लाइसेंसिंग
शुल्क नहीं लिया जाएगा। माइक्रोसाॅफ्ट द्वारा इस घोषणा के बाद न सिर्फ
विंडोज फोन आॅपरेटिंग आधारित फोन सस्ते होंगे बल्कि 7 और 8 इंच स्क्रीन
वाले टैबलेट की कीमत में भी गिरावट होगी।
इससे पहले विंडोज फोन के निमार्ण करने वाली कंपनियां माइक्रोसाॅफ्ट को
लाइसेंसिंग शुल्क चुकाती थी। हालांकि हर निर्माता के हिसाब से यह शुल्क अलग
होता था लेकिन अनुमान के मुताबिक पर यूनिट 10 से 15 डाॅलर तक का होता था।
अब कंपनी ने 9 इंच से कम स्क्रीन वाले डिवायस के लिए इस शुल्क को पूरी तरह
से खत्म कर दिया है।
फिलहाल विंडोज फोन निर्माण मुख्य रूप से नोकिया (#nokia) द्वारा किया जा रहा है।
जबकि एचटीसी (#HTC) ने विंडोज 8 पर दो फोन और सैंमसंग ने विंडोज 7.5 पर फोन लाॅन्च
किया था। वहीं हाल के दिनों में कुछ भारतीय निर्माताओं ने विंडोज
आॅपरेटिंग आधारित डिवायस को लाॅन्च करने की घोषणा कर दी है जिनमें जोलो,
कार्बन और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियां प्रमुख हैं। लाइसेंस शुल्क खत्म करने
के बाद विंडोज फोन सेग्मेंट में अन्य कंपनियां भी दस्तक देंगी। भारतीय
निर्माता लावा और कार्बन ने पहले ही विंडोज फोन बनाने की प्रतिबधता जाहिर
कर दी है।
गौरतलब है कि फिलहाल विश्व भर में 1.58 बिलियन से भी ज्यादा उपभोक्ता
विंडोज फोन का उपयोग कर रहे हैं। उपभोक्ता के ममले में विडोज फोन एंडराॅयड
और आईओएस के बाद विश्व में तीसरे नंबर पर है। विश्व के नौ देशों में यह
एंडराॅयड के बाद पसंद किया जाने वाला दूसरा प्रमुख मोबाइल आॅपरेटिंग सिस्टम
है जिसमें भारत भी शामिल है। वहीं विश्व के छह देशों में स्मार्टफोन के
मामले में विंडोज फोन आॅपरेटिंग की हिस्सेदारी 10 पफीसदी से ज्यादा है।
हालांकि एंडराॅयड आपरेटिंग (Android Operating) के मामले में विंडोज फोन आॅपरेटिंग काफी पीछे है
लेकिन पिछले साल इसमें काफी तेजी से विकास देखा गया। वहीं अपने प्राइस
सेग्मेंट में नोकिया लुमिया 520 जारे विंडोज फोन आॅपरेटिंग पर आधारित फोन
है विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाला हैंडसेट बना।
Comments
Post a Comment