स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी (#LG) ने हाल ही में बर्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#mobile world congress) के दौरान एल सीरीज में एल40, एल70 और एल90 को प्रदर्शित किया था।
अब कंपनी ने एल सीरीज (#L III series) के पोर्टफोलियों में एक और फोन को शामिल करते हुए एल80 लाॅन्च किया है। फिलहाल इस फोन को केवल इंडोनेशिया (#indonesia) में लाॅन्च किया गया है जहां इसकी कीमत लगभग 13,070 रुपए है।
सिंगल व डुअल सिम वर्जन के साथ पेश किए गए एलजी एल80 (#L80) में 5.0 इंच का डिसप्ले है तथा 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन है। नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 1जीबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से एक्सपेंडेबल मैमोरी (#expandable memory) भी स्टोरेज की जा सकती है। पावर बैकअप के लिए एल80 में 2540 एमएएच बैटरी दी गई है।
कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए एल थ्री सीरीज के सभी फोंस की खासियत है कि उनमें एलजी नाॅक कोड (#knock code) का इस्तेमाल किया गया है जिसके द्वारा उपभोक्ता आसानी से स्क्रीन को अनलाॅक कर सकते हैं। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 3जी, ब्लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो, जीपीएस और वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment