भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपननी माइक्रोमैक्स (#micromax) ने कैनवस सीरीज में कैनवस डूडल3 (#canvas doodle 3) को बाजार में लाॅन्च किया है जो कि जल्द ही सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
कैनवस डूडल 3 में सबसे खास बात यह है कि इसमें बिगफिक्स एप्लिकेशन (#BigFix application) प्रीलोडेड है जिसके द्वारा आप 6 महीने तक अनलिमिटेड फिल्मों का मजा ले सकते हैं।
फोन में 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6.0 इंच का डिसप्ले है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है। कैनवस डूडल 3 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में बिगफिक्स के अतिरिक्त और भी कई फीचर्स प्रीलोडेड है जिनमें एम डूडल (#M!doodle) , एमलाइव (#M!live) , गेटइट (#getit) , ओपेरा (#opera) तथा मार्बल, रोप कट (#Rop cut) व जेली जंपर जैसे गेम भी उपलब्ध हैं।
माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 3 में पावर बैकअप के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 9 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। वहीं फोन में कनेक्टविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस शामिल हैं। फोन की स्क्रीन को धूल-मिट्टी व स्क्रैच से बचाने के लिए फ्लिप कवर भी दिया गया है तथा भारतीय बाजार में फोन की कीमत 8,500 रुपए है।
Comments
Post a Comment