हाल ही खबर आई थी कि एयरटेल ने अपने काॅल रेट्स प्लान में बढ़ोत्तरी कर दी है। साथ ही यह भी खबर थी कि और भी टेलीकाॅम कंपनियां अपने काॅल रेट्स बढ़ा सकती है।
वहीं अब रिलाइंस कम्यूनिकेशंस (Reliance communication) ने भी अपने काॅल रेट्स प्लान में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।
रिलाइंस टेलीकाॅम ने घोषणा की है कि यह नई दरें केवल प्रीपैड (#prepaid) उपभोक्ताओं के लिए ही लागू होंगी। जहां पहले प्रीपैड उपभोक्ताओं को 1.5 पैसे प्रति सैकेंड कॉल देना होता था वहीं अब 1.6 पैसे चुकाने होंगे।
इसके अतिरिक्त कंपनी ने अपने कुछ स्पेशल टेरिफ (#tariff) वाउचरों में मिलने वाले कुल मिनट में भी कटौती की है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि यह काॅल दरें 25 अप्रैल 2014 से लागू हो जाएंगी।
रिलाइंस कम्यूनिकेशन के सीईओ गुरदीप सिंह का कहना है कि "काॅल दरों में यह इजाफा 2जी स्पैक्ट्रम में ऊंची बोली लगाने के कारण हुआ है और इसीलिए अब हमारा ध्यान मुनाफे की तरफ है। हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में हमें सकारात्मक परिणाम मिलेगा।"
Comments
Post a Comment