भारतीय स्मार्टफोन जोलो ने क्यू सीरीज में क्यू1010 आई स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। इससे पहले भी कंपनी क्यू सीरीज में कई स्मार्टफोन बाजार में उतार चुकी है जो कि उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुए।
इसी लोकप्रियता को ध्यान में रखकर कंपनी ने क्यू1010 आई लाॅन्च किया है जो कि 13,499 रुपए में उपलब्ध होगा। जोलो की आॅफिशियली साइट पर केवल इसकी कीमत दी गई है किंतु यह बाजार में कब उपलब्ध होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई।
जोलो क्यू1010 आई डुअल सिम सपोर्ट के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है वहीं विडियो काॅलिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरे की भी सुविधा दी गई है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित इस स्मार्टफोन में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है तथा स्क्रीन को स्क्रेच आदि की सुरक्षा से बचाने के लिए वन ग्लास सोल्यूशन का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडिया टेक एमटी6582 प्रोसेसर तथा 1जीबी रैम दी गई है। क्यू1010आई में 8जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का भी उपयोग किया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए 2250 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी की भी सुविधा उपलब्ध हैै।
Comments
Post a Comment