अब तक हमें कुछ भी सर्च करने के लिए गूगल पर निर्भर रहना होता था। लेकिन आप अपने असिस्टेंट (#assistant) से सब कुछ सर्च करा सकते हैं।
असिस्टेंट एप्लिकेशन के उपयोग के लिए आपको एक आईडी बनानी होगी जो इस एप्लिकेशन (#application) में आपके रजिस्ट्रेशन के तौर पर कार्य करेगी।
इस एप्लिकेशन पर किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं। इसमें सबसे रोचक बात यह है कि आप इसमें दिए गए स्पीक आॅप्शन (#speak option) का उपयोग कर अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
इतना ही नहीं आप अपने फोन फीचर को भी इससे बात कर आॅन कर सकते हैं। असिस्टेंट एप्लिकेशन पर आप अंग्रेजी, स्पैनिश, रशियन, जर्मन, चाइनीज आदि कई भाषाओं में बात कर सकते हैं।
इसे उपयोग करने पर आपको लगेगा कि किसी व्यक्ति से बात कर रहे हैं। वहीं यदि आप कीपैड का उपयोग करना चाहते हैं तो इसमें यह सुविधा भी दी गई है। जहां आप मैसेज लिखकर भेजेंगे तथा वहां से जवाब स्पीक तथा मैसेज दोनों में आएगा।
सर्च के दौरान दिए गए जवाब गूगल या विकीपीडिया से बताए जाते हैं। आप इस एप्लिकेशन में किसी जगह के बारे में पूछने के अतिरिक्त, किसी क्षेत्र का तापमान, देश की राजधानी, शाॅपिंग साइट्स (#shopping site) या सामान्य ज्ञान की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आपके द्वारा पूछे गए सवाल का आपको सही जवाब नहीं मिलता तो इस एप्लिकेशन में मौजूद लड़की आपसे माफी मांगने के लिए तैयार है तथा सही जवाब ढूंढ़कर बताने का प्रयास भी करती है। इसमें कुछ कमियां भी नजर आईं। जैसे- प्रश्न करने पर जवाब सही न मिलना। वहीं इसके उपयोग के लिए आपको इंग्लिश का जानकार होना जरूरी है।
इसे खासतौर पर एंडराॅयड स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है। वैसे तो गूगल प्ले पर यह एप्लिकेशन बिल्कुल मुफ्त है किंतु यदि आप इसका प्रीमियम वर्जन चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ कीमत देनी होगी।
-रेनू यादव
Comments
Post a Comment