स्मार्टफोन बाजार में उपभोक्ताओं द्वारा टच स्क्रीन (#touch screen) फोन अधिक पसंद किए जाने के कारण क्वर्टी कीपैड (#Qwerty keypad) वाले फोंस कम ही देखने को मिलते हैं।
किंतु अभी भी कुछ उपभोक्ता हैं जो ऐसे स्मार्टफोन का उपयोग करना पसंद करते हैं जिनमें कीपैड की सुविधा उपलब्ध हो।
ऐसे उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (#intex) ने अपना पहला टच एंड टाइप स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। जिसमें 3जी फीचर का भी उपयोग किया गया है।
इंटेक्स द्वारा लाॅन्च किए एक्वा क्वर्टी (#intex aqua qwerty) स्मार्टफोन की कीमत केवल 4,990 रुपए है। फोन में 320x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 3.5 इंच का स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है।
डुअल सिम आधारित इंटेक्स एक्वा क्वर्टी स्मार्टफोन में आरामदायक टाइपिंग की सुविधा के लिए क्वर्टी कीपैड दिया गया है। फोन में आॅपरेटिंग के तौर पर एंडराॅयड 4.2.2 जेलीबीन का इस्तेमाल किया गया है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर शामिल है।
इंटेक्स एक्वा क्वर्टी स्मार्टफोन में 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा विडियों काॅलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। मैमोरी स्टोरेज के लिए 512 एमबी रैम तथा 4जीबी इंबिल्ट स्टोरेज के अतिरिक्त 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा एक्सपेंडेबल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में एज, 3जी, जीपीआरएस, वाईफाई, ब्लूटूथ तथा माइक्रो यूएसबी की सुविधा दी गई है वहीं फोन में पावर बैकअप के लिए 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment