आईबाॅल (#iball) ब्रांड उपभोक्ताओं के बीच इनोवेशन और नई तकनीक से जुड़े प्रोडेक्ट लाने के लिए प्रचलित है और इसी श्रेणी में कंपनी ने एंडी सीरीज में नया डिवाइस कोबाल्ट 2 (#iball andi cobalt 2) स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
आईबाॅल एंडी कोबाल्ट 2 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो काफी आकर्षित डिजाइन में बनाए गए इस स्मार्टफोन में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है।
जिस पर वन ग्लास सोल्यूशन (OGS) का इस्तेमाल किया गया है जो कि बेहतरीन टच पैनल का अनुभव कराता है। 8.9 एमएम के साथ फोन की बाॅडी काफी स्लिम है।
आईबाॅल एंडी कोबाल्ट 2 क्वाडकोर 1.3 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर पर आधारित है तथा इसे एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए 12.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जिसमें आॅटो फोकस के साथ फ्लैश की भी सुविधा दी गई है।
कंपनी के अनुसार इसमें दिए कैमरे में उपलब्ध हाई रेजल्यूशन की सुविधा के साथ बेहतरीन फोटोग्राफी व विडियो का अनुभव लिया जा सकता है इसके अतिरिक्त विडियो काॅलिंग और चैटिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में 1जीबी रैम के अलावा पावर बैकअप के लिए 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में फोन की एमआरपी 12,499 रुपए है किंतु कंपनी द्वारा इसे 11,999 रुपए की आकर्षित के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment