भारतीय कंपनी
पोरट्रोनिक्स (#portronics) ने संगीत के प्रेमियों के लिए क्वाड नाम से हेडफोन लॉन्च किया
है। जो कि उच्च पर्फोमेंस के साथ ही स्टाइलिश और अल्ट्रा पोट्र्रेबल
डिवाइस है।
पोरट्रोनिक्स उन कंपनियों में से एक है जो कि उपभोक्ताओं की सामर्थ को ध्यान में रखकर बेहतरीन डिवाइस उपलब्ध कराती है।
पोरट्रोनिक्स क्वाड हेडफोन (#quad headphone) उपयोग में आरामदायक होने के साथ ही उपयोगकर्ता को अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ म्यूजिक का आनंद देता है।
साथ ही इसे बेहतरीन साउंड तकनीक के साथ विकसित किया गया है। इस हेडफोन का बेस काफी अच्छा है जो कि मध्यम रेंज साउंड के साथ ही उच्च फ्रिक्वेंसी रेडियो पर कार्य करने में सक्षम है। क्वाड हेडफोन के द्वारा आप मूवी का भी आनंद ले सकते हैं।
यह स्टाइलिश हेडफोन डिजाइन के साथ ही कई प्रकार के रंगों में भी उपलब्ध है। इस पर लेदर के कप का उपयोग किया गया है जो कि लंबे समय तक उपयोग करने में आरामदायक है।
क्वाड हेडफोन में फ्रिक्वेंसी रेंज 20 हर्ट्ज से 20 केहर्ट्ज (20 Hz – 20 KHz) तक है तथा इसकी यूनिट ड्राइव 40.0 एमएम है। साथ ही इसमें 3.5 एमएम का प्लग प्लेटिंग गोल्ड इंपुट कनेक्शन दिया गया है। यह हेडफोन काले और लाल, ग्रे और लाल, सफेद और लाल रंग के साथ 1,699 रुपए में उपलब्ध है।
पोरट्रोनिक्स उन कंपनियों में से एक है जो कि उपभोक्ताओं की सामर्थ को ध्यान में रखकर बेहतरीन डिवाइस उपलब्ध कराती है।
पोरट्रोनिक्स क्वाड हेडफोन (#quad headphone) उपयोग में आरामदायक होने के साथ ही उपयोगकर्ता को अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ म्यूजिक का आनंद देता है।
साथ ही इसे बेहतरीन साउंड तकनीक के साथ विकसित किया गया है। इस हेडफोन का बेस काफी अच्छा है जो कि मध्यम रेंज साउंड के साथ ही उच्च फ्रिक्वेंसी रेडियो पर कार्य करने में सक्षम है। क्वाड हेडफोन के द्वारा आप मूवी का भी आनंद ले सकते हैं।
यह स्टाइलिश हेडफोन डिजाइन के साथ ही कई प्रकार के रंगों में भी उपलब्ध है। इस पर लेदर के कप का उपयोग किया गया है जो कि लंबे समय तक उपयोग करने में आरामदायक है।
क्वाड हेडफोन में फ्रिक्वेंसी रेंज 20 हर्ट्ज से 20 केहर्ट्ज (20 Hz – 20 KHz) तक है तथा इसकी यूनिट ड्राइव 40.0 एमएम है। साथ ही इसमें 3.5 एमएम का प्लग प्लेटिंग गोल्ड इंपुट कनेक्शन दिया गया है। यह हेडफोन काले और लाल, ग्रे और लाल, सफेद और लाल रंग के साथ 1,699 रुपए में उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment