बर्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#mobile world congress 2014) के दौरान स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने ईलाइफ7 मिनी (#gionee elife7 mini) प्रदर्शित किया था। साथ ही उसे जल्दी ही बाजार में उपलब्ध कराने की भी बात कही थी।
उपभोक्ताओं के इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार जियोनी ने ईलाइफ7 मिनी को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लाॅन्च कर दिया है।
जियोनी ईलाइफ7 मिनी की खासियत है कि इसमें 13.0 मैगापिक्सल रोटेटिंग कैमरा (#rotating camera) है जिसे 360 डिग्री तक रोटेट कर फ्रंट फेसिंग कैमरे का भी अनुभव लिया जा सकता है। कैमरे में ब्लू ग्लास फ़िल्टर लैंस का उपयोग किया गया है।
फोन में 4.7 इंच का हाई डेफिनेशन (#high destination) स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है तथा फोन में बेहतरीन कार्यक्षमता के लिए 1.7 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
डुअल सिम के साथ जियोनी ईलाइफ7 मिनी में 16जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अलावा ओटीजी सपोर्ट भी शामिल है। फोन 8.6 एमएम पतला है तथा इसमें पावर बैकअप के लिए 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में यह फोन 18,999 रुपए की कीमत के साथ पर्पल, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment