भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा (#lava) ने टैबलेट के प्रति बढ़ती लोकप्रियता और उपभोक्ताओं के बजट को ध्यान में रखते हुए कम कीमत में टैबलेट लाॅन्च किया है। लावा क्यूपैड ई704 नाम से लाॅन्च किए गए इस टैबलेट की कीमत मात्र 9,999 रुपए है।
लावा क्यूपैड ई704 (QPAD E704) के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो डुअल सिम आधारित इस 3जी टैबलेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर ब्राॅडकोम प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें खासतौर पर ग्राफिक्स इंजिन आधारित विडियोकोर मल्टिमीडिया तकनीक का उपयोग किया गया है जिस पर गेम, वेब ब्राउजिंग व इंटरटेनमेंट का बेहतर अनुभव लिया जा सकता है।
टैबलेट में 1024x600 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का मल्टिटच आईपीएस स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन आधारित है तथा 1जीबी रैम, 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की भी सुविधा है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर टैबलेट में वाईफाई, ब्लूटूथ, 2जी, 3जी व एज शामिल हैं।
पावर बैकअप के लिए क्यूपैड ई704 टैबलेट (#Tablet) में 3,500 एमएएच बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 10 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
साथ ही फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा विडियो काॅलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। आज कल युवाओं के बीच प्रचलित कुछ एप्लिकेशन व गेम भी टैबलेट में प्रीलोडेड हैं, जैसे वीचैट, वाइबर, अस्पफाल्ट 7 एचडी आदि।
Comments
Post a Comment