गैलेक्सी टैब की सफलता
के बाद अब सैमसंग ने गैलेक्सी टैब 4 सीरीज में तीन टैबलेट गैलेक्सी टैब4
7.0, गैलेक्सी टैब4 8.0, गैलेक्सी टैब4 10.1 को लाॅन्च किया है।
कंपनी का कहना है कि यह टैबलेट 2014 के तिमाही तक बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे, किंतु फिलहाल इनकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है।
इससे पहले कंपनी ने टैब3 को बजट टैबलेट के रूप में पेश किया था तो उम्मीद की जा सकती है कि इनकी भी कीमत बहुत अधिक नहीं होगी।
तीनों ही टैबलेट के सभी फीचर्स लगभग मिलते जुलते ही है, स्क्रीन रेजल्यूशन 1280x800 पिक्सल है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित होने के साथ ही इन्हें नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर पेश किया गया है। साथ ही 1.5 जीबी रैम के अलावा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाईफाई, 3जी और एलईटी की सुविधा दी गई है।
गैलेक्सी टैब4 7.0 में 8जीबी और 16जीबी वर्जन के साथ इंबिल्ट स्टोरेज उपलब्ध है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 3जी पर 32जीबी और एलटीई पर 64जीबी तक एक्सपेंड की जा सकती है।
वहीं गैलेक्सी टैब4 10.1 भी 16 जीबी इंबिल्ट स्टोरेज दिया गया है जो कि 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा एक्सपेंडेबल है। सैमसंग गैलेक्सी टैब4 10.1 में पावर बैकअप के लिए 6800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
वहीं गैलेक्सी टैब4 8.0 में 4450 एमएएच बैटरी की सुविधा है। सैमसंग की आॅफिशियली साइट पर गैलेक्सी टैब4 7.0 की बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
कंपनी का कहना है कि यह टैबलेट 2014 के तिमाही तक बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे, किंतु फिलहाल इनकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है।
इससे पहले कंपनी ने टैब3 को बजट टैबलेट के रूप में पेश किया था तो उम्मीद की जा सकती है कि इनकी भी कीमत बहुत अधिक नहीं होगी।
तीनों ही टैबलेट के सभी फीचर्स लगभग मिलते जुलते ही है, स्क्रीन रेजल्यूशन 1280x800 पिक्सल है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित होने के साथ ही इन्हें नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर पेश किया गया है। साथ ही 1.5 जीबी रैम के अलावा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाईफाई, 3जी और एलईटी की सुविधा दी गई है।
गैलेक्सी टैब4 7.0 में 8जीबी और 16जीबी वर्जन के साथ इंबिल्ट स्टोरेज उपलब्ध है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 3जी पर 32जीबी और एलटीई पर 64जीबी तक एक्सपेंड की जा सकती है।
वहीं गैलेक्सी टैब4 10.1 भी 16 जीबी इंबिल्ट स्टोरेज दिया गया है जो कि 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा एक्सपेंडेबल है। सैमसंग गैलेक्सी टैब4 10.1 में पावर बैकअप के लिए 6800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
वहीं गैलेक्सी टैब4 8.0 में 4450 एमएएच बैटरी की सुविधा है। सैमसंग की आॅफिशियली साइट पर गैलेक्सी टैब4 7.0 की बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
Comments
Post a Comment