आईटी व कम्यूनिकेशन क्षेत्र में प्रचलित कंपनी बीएसएनएल ने बीएसएनएल चैंपियन (#BSNL Champion) नाम से अपने कुछ डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट, फैबलेट आदि बाजार में उतारे है। जो कि उपभोक्ताओं के मध्य काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं।
अब कंपनी ने घोषणा की है कि अब आने वाले सभी डिवाइस में ओपेरा मिनी ब्राउजर (#Opera mini browser) प्रीलोडेड होगा। ताकि चैंपियन उपभोक्ता आसानी से इस तीव्र ब्राउजिंग के द्वारा डाउनलोडिंग आदि का आनंद ले सकें।
बीएसएनएल चैंपियन उपभोक्ता ओपेरा मिनी के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर पर कम से कम 100 एप्लिकेशंस को एक्सेस कर सकते हैं। क्योंकि ओपेरा मिनी तीव्र ब्राउजिंग (#fast browsing) का अनुभव देने में सक्षम है।
ओपेरा मिनी होने से बीएसएनएल चैंपियन के आने वाले सभी डिवाइस में लोकप्रिय सोशल नेटवर्क (#Social network) होम पेज पर ही दिखाई देंगे।
उपभोक्ता आसानी से वेबपेज से जुड़कर स्पीड डायल (#speed dial) का उपयोग कर सकते हैं। बीएसएनएल मोबाइल चैंपियन के प्रोडेक्ट लगभग सभी मोबाइल मोबाइल प्रदाताओं के पास उपलब्ध होंगे।
Comments
Post a Comment