स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (#lava) ने क्वाडकोर आधारित फोन कम फैबलेट आइरिस 550 क्यू (Lava 550Q) पेश किया है।
कंपनी द्वारा पेश किए गए इस फैबलेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है तथा यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित है।
लावा आइरिस 550 क्यू फैबलेट (#fablet) लगभग सभी मोबाइल रिटेल स्टोर्स पर काले रंग के साथ 13,000 रुपए में उपलब्ध होगा जिसमें कि मुफ्त फ्लिप कवर भी शामिल है।
इस फैबलेट में वन ग्लास सोल्यूशन तकनीक के साथ 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। यह फैबलेट डुअल सिम सपोर्ट है और इसमें 1जीबी रैम दी गई है। साथ ही 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
लावा आइरिस 550 क्यू में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी और बीएसआई सेंसर की सुविधा सम्मिलित है। वहीं वीडियो काॅलिंग (#video calling) के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी उपलब्ध है।
इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर 3जी, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ भी शामिल है। कंपनी के कहना है कि पावर बैकअप के लिए 2600 एमएएच बैटरी दी गई है जो कि 2जी नेटवर्क पर 10 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment