भारतीय रेलवे (#indian railway) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल एप्लिकेशन (#mobile application) लाॅन्च की है जिसके माध्यम से आप ट्रेन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रेन इंक्वारी एप्लिकेशन (#train enquiry application) से यात्रियों को कई विशेष प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। जिसमें महत्वपूर्ण है कि ट्रेन के आने व जाने का समय भी इस मोबाइल एप के माध्यम से पता कर सकते हैं।
साथ ही यात्री इस एप का उपयोग कर यात्रा के दौरान अपनी करंट लोकेशन भी जान सकता है। यह एप्लिकेशन फिलहाल केवल विंडोज फोन (#windows phone) उपभोक्ताओं के लिए ही लाॅन्च किया गया है साथ ही इसे विंडोज 8 (#windows 8) पर भी इंस्टाॅल किया जा सकता है।
किंतु उम्मीद है कि जल्दी ही यह अन्य आॅपरेटिंग जैसे एंडराॅयड, ब्लैकबैरी, आईओएस आदि पर भी उपलब्ध हो सकेगा। ट्रेन इंक्वारी एप्लिकेशन में स्पाॅट योर ट्रेन (#Spot your train) , लाइव स्टेशन (#live station) , ट्रेन शेड्यूल (#train schedule) , कैंसिल ट्रेन (#cancel train) , रीशेड्यूल (#reschedule) आदि कुछ फीचर्स दिए गए हैं जिन पर सुविध के अनुसार जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जैसे लाइव स्टेशन फीचर में आने वाले स्टेशन की जानकारी पहले ही प्राप्त की सकती है तथा कैंसिल ट्रेन आॅप्शन में उपयोगकर्ता रद्द हुई ट्रेनों की भी जानकारी ले सकता है।
Comments
Post a Comment