आईबाॅल (#iball) आज स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के बीच एक लोकप्रिय ब्रांड है और इसके प्रोडेक्ट नई व इनोवेटिव (#innovative) तकनीक के लिए भी जाने जाते हैं। कंपनी ने नई तकनीक से भरपूर एंडी सीरीज में एंडी 4.5 ग्लिटर (#andi 4.5P glitter) नाम से स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
फोन में बेहतर कार्य क्षमता के लिए पावरफुल प्रोसेसर के रूप में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर तथा कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
एंडी 4.5पी ग्लिटर में 854x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है जो कि प्रभावशाली पिक्चर क्वालिटी के साथ ही बेहतर ग्राफिक्स इमेज देने में भी सक्षम है।
फोन में 4जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है तथा 32जीबी इंटरनल मैमोरी की भी सुविधा उपलब्ध है। एंडी 4.5पी ग्लिटर में 3जी एचएसपीए का इस्तेमाल किया गया है जिसके द्वारा 21 एमबीपीएस की गति से डाउनलोडिंग की जा सकती है तथा डाटा अपलोड करने की गति 5.76 एमबीपीएस है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित आईबाॅल एंडी 4.5पी ग्लिटर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी व आॅटो फोकस के साथ 8.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है तथा विडियो काॅलिंग के लिए फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए फोन में 1450 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ व वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है। फोन की कीमत की बात करें तो इसकी एमआरपी 8,299 रुपए है किंतु यह बेहतरीन आॅफर के साथ 7,399 रुपए में उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment