स्मार्टफोन बाजार में जहां महंगे से महंगे डिवाइस उपलब्ध है वहीं ऐसी कंपनियां है जो कि उपभोक्ताओं के लिए कई महत्वपूर्ण फीचर्स से लैस बजट फोन पेश कर रही हैं। उन्हीं में से वैम मोबाइल (#wham mobiles) कंपनी है जो कि पहले भी उपभोक्ताओं के बजट को ध्यान में रखकर फोन लाॅन्च कर चुकी है।
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी वैम मोबाइल अपने उपभोक्ताओं के लिए नया डिवाइस लेकर आया है। डब्ल्यूडी35 (#WD35) नाम से लाॅन्च किए गए इस डिवाइस की कीमत काफी कम रखी गई है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत मात्र 3,899 रुपए है।
डब्ल्यूडी 35 स्मार्टफोन में 320x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 3.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है। डुअल सिम (#dual sim) सपोर्ट के साथ यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित है तथा 256 एमबी रैम के साथ 1.0 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
महत्वपूर्ण फीचर्स के तौर पर फोन में ए-जीपीएस सेंसर (A-GPS sensor) का उपयोग किया गया है। डब्ल्यूडी 35 में 1.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा फ्रंट में डिजीटल कैमरा दिया गया है।
फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन की सुविधा के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस और एज की सुविधा दी गई है। यह फोन बाजार में काॅफी ब्राउन, कूल ब्लू, डेशिंग व्हाइट और शाइनिंग ब्लैक रंग में उपलब्ध है। डब्ल्यूडी 35 खरीदते समय आपको हेंडसेट के साथ बैटरी, चार्जर, हेंडफ्री, यूएसबी केबल और यूजर मैन्यूल वारंटी कार्ड मिलेगा।
Comments
Post a Comment