मोबाइल हेंडसेट इंडस्ट्री में तेजी से अपनी जगह व पहचान बना रही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने अपने आइरिस पोर्टफोलियो में एक और फोन शामिल किया है।
लावा आइरिस प्रो 20 (#lava iris pro 20) नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपए है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज में आइरिस प्रो 30 (#iris pro 30) भी लाॅन्च कर चुकी है जो कि काफी लोकप्रिय भी रहा।
आइरिस प्रो 20 के अत्यधिक फीचर प्रो 30 से मिलते जुलते हैं। डुअल सिम (dual sim) आधारित प्रो 20 का वजन मात्र 112 ग्राम है तथा 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जिस पर वन ग्लास सोल्यूशन (one glass solution) तकनीक का उपयोग किया गया है। फोन की मोटाई केवल 7.7 एमएम है।
फोन की स्क्रीन पर उपयोग किए गए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 के द्वारा स्क्रीन को छोटी-मोटी रगड़ से बचाया जा सकता है। आइरिस प्रो 20 में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर तथा 1जीबी रैम उपलब्ध है। वहीं 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त मैमोरी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी (#expandable memory) उपयोग की जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल आॅटो फोकस बैक कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।लावा आइरिस प्रो 20 में 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ ही ओटीजी, यूएसबी और एज की सुविधा भी दी गई है।
Comments
Post a Comment