स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी (#HTC) ने उपभोक्ताओं के इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार एचटीसी वन एम8 (HTC One M8) भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 49,900 रुपए घोषित की गई है तथा फोन 7 मई तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।
एचटीसी वन एम8 में 5.0 इंच का फुल एचडी डिसप्ले (#HD Display) है तथा वजन मात्र 160 ग्राम है। फोन में क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 का उपयोग किया गया है। वहीं फोन में सिम की बात करें तो इसमें नेनो सिम का इस्तेमाल होता है।
इसके अतिरिक्त नवीनतम एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन में बेहतरीन व तीव्र कार्यक्षमता के लिए 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (#quadcore processor) शामिल है।
एचटीसी वन एम8 में 2जीबी रैम तथा 16जीबी स्टोरेज के अतिरिक्त 128जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी (#expandable memory) का उपयोग किया जा सकता है। फोन का कैमरा भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है इसमें प्राइमरी कैमरे में बीएसआई सेंसर (#BSI Sensor) के साथ डिओ अल्ट्रा पिक्सल कैमरा है तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
जिसमें बीएसआई सेंसर के साथ वाइड एंगल लैंस शामिल है तथा एचडी विडियो रिकाॅर्डिंग करने में सक्षम है। एचटीसी वन एम8 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए एनएफसी, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, डीएलएनए, एचटीसी कनेक्ट तथा माइक्रो यूएसबी 2.0 दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment