माइक्रोसॉफ्ट (#microsoft) कंपनी ने विंडोज 8.1 (#Windows 8.1) तथा विंडोज फोन 8.1 (windows phone 8.1) लॉन्च किया है साथ ही यह भी घोषणा
की है कि अप्रैल के अंत तक सभी विंडोज फोन में इस नए ऑपरेटिंग को अपडेट कर
दिया जाएगा।
विंडोज 8.1 में खासतौर पर उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखा गया है जो कि माउस और कीबोर्ड का अत्यधिक उपयोग करते हैं। इसके द्वारा आप आसानी से पीसी (Computer) और टैबलेट (Tablet) पर कार्य कर सकते हैं तथा यह तीव्र गति से कार्य करने में सक्षम है।
विंडोज फोन 8.1 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें उपभोक्ता स्टार्ट स्क्रीन लेआउट का बेहतरीन आनंद ले सकते हैं साथ ही स्क्रीन पर क्लोज और मिनिमाइज का ऑप्शन हमेशा शॉ होता रहेगा जिसके द्वारा आप बिना माउस को अधिक ड्रैग किए बिना अपना पीसी ऑफ कर सकते है।
वहीं आप स्क्रीन पर एक साथ कई एप्लिकेशन का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके अलावा एक्शन सेंटर दिया गया है जिसमें आप सेंटिंग्स का इस्तेमाल का कोई भी बदलाव आसानी से कर सकते हैं।
विंडोज फोन 8.1 में दिए गए इम्प्रूव केलेंडर के माध्यम से आप प्रतिदिन अपने अपॉइंटमेंट आदि देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त नए ऑपरेटिंग में डाटा सींस, स्टोरेज सींस, वाईफाई सींस तथा बैटरी सेवर जैसे उपयोगी फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि आपके निजी व ऑफशियली दोनों कार्यो को सुविधाजनक बनाते हैं।
विंडोज 8.1 में खासतौर पर उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखा गया है जो कि माउस और कीबोर्ड का अत्यधिक उपयोग करते हैं। इसके द्वारा आप आसानी से पीसी (Computer) और टैबलेट (Tablet) पर कार्य कर सकते हैं तथा यह तीव्र गति से कार्य करने में सक्षम है।
विंडोज फोन 8.1 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें उपभोक्ता स्टार्ट स्क्रीन लेआउट का बेहतरीन आनंद ले सकते हैं साथ ही स्क्रीन पर क्लोज और मिनिमाइज का ऑप्शन हमेशा शॉ होता रहेगा जिसके द्वारा आप बिना माउस को अधिक ड्रैग किए बिना अपना पीसी ऑफ कर सकते है।
वहीं आप स्क्रीन पर एक साथ कई एप्लिकेशन का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके अलावा एक्शन सेंटर दिया गया है जिसमें आप सेंटिंग्स का इस्तेमाल का कोई भी बदलाव आसानी से कर सकते हैं।
विंडोज फोन 8.1 में दिए गए इम्प्रूव केलेंडर के माध्यम से आप प्रतिदिन अपने अपॉइंटमेंट आदि देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त नए ऑपरेटिंग में डाटा सींस, स्टोरेज सींस, वाईफाई सींस तथा बैटरी सेवर जैसे उपयोगी फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि आपके निजी व ऑफशियली दोनों कार्यो को सुविधाजनक बनाते हैं।
Comments
Post a Comment