ब्लैकबेरी ने नए बीबी10 आॅपरेटिंग के नए संस्करण 10.2 को पेश किया है। नए आॅपरेटिंग का अहसास और भी बेहतर हो गया है। ब्लैकबेरी की विशेषताओं के बारे में बता रहे हैं मुकेश कुमार सिंह।
ब्लैकबेरी का नाम सुनते ही जहन में काले रंग के क्वर्टी फोन की याद ताजा हो जाती है। हालांकि कंपनी के पोर्टफोलियो में कई टच स्क्रीन फोन थे बावजूद इसके क्वर्टी का वह अहसास लोग भूल नहीं पाए। 25 फरवरी 2013 को कंपनी ने भारत में ब्लैकबेरी जेड 10 माॅडल पेश किया। इसके माध्यम से कंपनी ने अपनी क्वर्टी वाली छवि बदलने की कोशिश की थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई।
टच स्क्रीन आधारित इस डिवायस को ब्लैकबेरी के नए आॅपरेटिंग ब्लैकबेरी 10 पर लाॅन्च किया गया था। नया आॅपरेटिंग पूरी तरह टच स्क्रीन सपोर्ट करने में सक्षम था। यही वजह है कि ब्लैकबेरी 10 आॅपरेटिंग पर लाॅन्च किए गए सारे फोन टच फीचर से लैस हैं।
परंतु शायद ब्लैकबेरी टच स्क्रीन फोन टाइपिंग का वह अहसास कराने में सक्षम नहीं थे जो उपभोक्ता क्वर्टी कीपैड वाले फोन में पा रहे थे। इसे देखते हुए कंपनी ने बीबी10 आॅपरेटिंग आधारित दो फोन को क्वर्टी से लैस भी किया। परंतु ये फोन भी पुराने ब्लैकबेरी की कामयाबी दोहरा नहीं पाए। बेहतर टच इंटीग्रेशन और शानदार कीपैड फीचर के बावजूद ब्लैकबेरी के नए आॅपरेटिंग से उपभोक्ता कुछ और आशा कर रहे थे और अंततः कंपनी ने बीबी10 आॅपरेटिंग के नए संस्करण ब्लैकबेरी 10.2.1 को पेश किया है।
यह आॅपरेटिंग पहले की अपेक्षा कहीं बेहतर टाइपिंग और मैसेजिंग का अहसास कराने में सक्षम है। वहीं पुराने आॅपरेटिंग की अपेक्षा कहीं ज्यादा ताकतवर और स्मार्ट हो गया है। आगे ब्लैकबेरी के नवीन फीचर का अहसास करेंगे।
ब्लैकबेरी 10.2 आॅपरेटिंग में सबसे बड़े बदलाव में हिंदी सपोर्ट को भी देखा जा सकता है। नए ब्लैकबेरी में आप न सिर्फ मेन्यू आॅप्शन को हिंदी में देख सकते हैं बल्कि टाइपिंग के दौरान हिंदी कीपैड का भी उपयोग किया जा सकता है।
एफएम रेडियो- ब्लैकबेरी क्यू5 जब लाॅन्च किया गया था तो कंपनी ने कहा कि इसे खास तौर से युवाओं के लिए पेश किया गया है लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा सवाल बना कि जब युवाओं के लिए है तो एफएम रेडियो क्यों नही है? नए ब्लैकबेरी आॅपरेटिंग में कंपनी ने इस फीचर को भी शामिल कर दिया। अब ब्लैकबेरी 10.2 आॅपरेटिंग में एफएम रेडियो भी मिलेगा। अच्छी बात तो यह कही जा सकती है कि इसके लिए आपको किसी अन्य नेटवर्क या सिम की जरूरत नहीं है।
हिंदी कीबोर्ड- ब्लैकबेरी 10.2 आॅपरेटिंग में सबसे बड़े बदलाव में हिंदी सपोर्ट को भी देखा जा सकता है। नए ब्लैकबेरी में आप न सिर्फ मेन्यू आॅप्शन को हिंदी में देख सकते हैं बल्कि टाइपिंग के दौरान हिंदी कीपैड का भी उपयोग किया जा सकता है।
आसान टाइपिंग- जैसा कि मालूम है ब्लैकबेरी अपने बेहतर क्वर्टी कीपैड के लिए जाना जाता है। नए आॅपरेटिंग के साथ कीपैड और भी बेहतर हो गया है। वहीं प्रीडिक्टिव टेक्स्ट की इंटीग्रेशन आपकी टाइपिंग को और बेहतर बनाने में सक्षम है।
लाॅक स्क्रीन नोटिफिकेशंस- लाॅक स्क्रीन में अब ‘टैप टू ओपेन’ फीचर जोड़ा गया है। लाॅक स्क्रीन के दौरान यदि कोई मैसेज आता है तो सूचित किया जाएगा और आप बगैर स्क्रीन अनलाॅक किए उसे देख सकते हैं और उसका उत्तर भी दे सकते हैं। वहीं लाॅक स्क्रीन में ही फेसबुक और ट्विटर सहित सभी मैसेज को देख सकते हैं। टैप टू ओपन कर सीधे ब्लैकबेरी हब में जा सकते हैं। लाॅक स्क्रीन से कैमरा एक्सेस का भी आॅप्शन दिया गया है।
कस्टमाइज पिच जेश्चर और फिल्टर ब्लैकबेरी हब- ब्लैकबेरी हब में आप अपने सभी मैसेंजर और नोटिफिकेशन देख सकते हैं लेकिन अब यह पहले की अपेक्षा ज्यादा स्मार्ट हो गया है। आप ब्लैकबेरी हब में मैसेज को फिल्टर कर सकते हैं। आप केवल अनरीड मैसेज, फ्लैज्ड मैसेज, मिटिंग, इनवाइट, सेंट मैसेज या ड्राफ्ट मैसेज को देख सकते हैं। सभी तरह के मैसेज को आप अलग-अलग तरह से देख सकते हैं। फिल्टर को आप पिच जेश्चर के माध्यम से एक्टिव कर सकते हैं।
आसान फोन उपयोग- ब्लैकबेरी फोन को उपयोग में आसान बनाने के लिए कंपनी ने नई इनकमिंग काॅल स्क्रीन फीचर से इसे लैस किया है। अब काॅल आने पर बाएं स्वाइप कर काॅल उठा सकते हैं। वहीं दाएं स्वाइप कर काॅल निरस्त कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, फोन को साइलेंट करने के लिए भी अब आइकाॅन दिया गया है और आप चाहें तो काॅल निरस्त कर वहीं से ब्लैकबेरी मैसेंजर या एसएमएस के माध्यम से मैसेज भेज सकते हैं। आप मैसेज भेजने के लिए आॅटोमेटेड रिस्पाॅन्स या अपने नोट से मैसेज का चुनाव कर सकते हैं।
ग्रुप एसएमएस और ईमेल- एक साथ ढेर सारे ईमेल या मैसेज भेजने के लिए नए आॅपरेटिंग में आप ईमेल और एसएमएस ग्रुप बना सकते हैं।
पिक्चर पासवर्ड और क्विक अनलाॅक- नए ब्लैकबेरी अपडेट में अब पिक्चर और पासवर्ड अनलाॅक का विकल्प आ गया है। जहां आप किसी पिक्चर में किसी खास स्थान का चुनाव कर उसे 0-9 तक के किसी भी नंबर से लाॅक कर सकते हैं। वहीं उसे अनलाॅक करने के लिए आपको पिक्चर पर ड्रैग करना होगा जैसा कि आप पासवर्ड बनाया था।
कस्टमाइजेबल क्विक सेटिंग मेन्यू- ब्लैकबेरी 10.2 में आप सेटिंग मेन्यू में बदलाव कर सकते हैं। आप सेटिंग में अपनी जरूरत के अनुसार चीजों को रख सकते हैं। जैसे नेटवर्क में बदलाव का आॅप्शन, फ्लैश लाइट और स्क्रीन ब्राइटनेस सेटिंग भी आप सेटिंग मेन्यू में रख सकते हैं। सेटिंग से ही आप पर्सनल और वर्क मोड में बदलाव का आॅप्शन रख सकते हैं।
आॅफ लाइन ब्राउजर मोड- आॅफ लाइन ब्राउजिंग मोड भी अच्छा आॅप्शन कहा जाएगा। आप किसी वेब पेज को सेव कर सकते हैं और उसे तब भी खोल सकते हैं जब आप इंटरनेट का उपयोग नहीं कर रहे हों।
काॅन्टैक्ट सिंक- ब्लैकबेरी के नए आॅपरेटिंग में यह सेवा भी बेहद खास है। अब तक एंडराॅयड और विंडोज फोन में देखा जाता है कि किसी खास ईमेल के साथ ही काॅन्टैक्ट सिंक कर सकते हैं जैसे एंडराॅयड में जीमेल के साथ और विंडोज में एमएसएन अकाउंट के साथ। परंतु ब्लैकबेरी में आप जीमेल या हाॅट मेल किसी के साथ अपने काॅन्टैक्ट को सिंक कर सकते हैं।
डिवायस बैटरी माॅनिटर- नए साॅफ्टवेयर में बैटरी के लिए खास बैटरी माॅनिटर पेश किया गया है। इसके माध्यम से आप पता लगा सकते हैं कि किस एप्लिकेशन में कितनी बैटरी का उपयोग हो रहा है। इसके माध्यम से आप बैटरी बैकअप बेहतर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, सीपीयू का भी स्टेटस बताएगा।
आॅटोमैटिक साॅफ्टवेयर अपडेट- नए ब्लैकबेरी ओएस में साॅफ्टवेयर वाई-वाई के माध्यम से आसानी से अपडेट हो जाएगा। यह अपडेट पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा तेज और स्मार्ट हो गया है। वहीं समय-समय पर बेहतर सर्विस और अपडेट के लिए आपको सूचित भी किया जाता रहेगा।
इंटरप्राइज फीचर- ब्लैकबेरी 10.2 आॅपरेटिंग संस्करण को ब्लैकबेरी इंटरप्राइज सिक्योरिटी10 के साथ पेश किया गया है। इस आॅपरेटिंग के साथ ब्लैकबेरी फोन पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा सुरक्षित हो गए हैं। आईटी पाॅलिसी और नियमों के अनुसार इसमें अतिसंवेदनशील डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह से सुरक्षित किया गया है। यह उन संस्थाओं और कंपनियों के लिए बेहद फायदेमंद है जो अतिसंवेदनशील डाटा रखते हैं।
Comments
Post a Comment