स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (#samsung) एक के एक बाद अपने धमाकेदार डिवाइस बाजार में उतार रही है।
गैलेक्सी (#galaxy) सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी एस 5 पेश किया, और अब वहीं कंपनी गैलेक्सी एस 3 नियो (#galaxy s3 neo) बाजार में लेकर आई है। जिसकी कीमत 26,999 रुपए है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग आधारित गैलेक्सी एस 3 नियो में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.8 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है।
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ ही 2जी और 3जी की सुविधा भी उपलब्ध है तथा फोन का वजन मात्र 132 ग्राम है।
गैलेक्सी एस 3 नियो में 1.5 जीबी रैम दी गई है तथा माइक्रो एसडी के माध्यम से 64जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है। गैलेक्सी एस 3 नियो में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा दिया गया है वहीं विडियो काॅलिंग के लिए 1.9 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। दोनों ही कैमरों में फ्लैश व आॅटो फोकस का उपयोग किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में यूएसबी 2.0, वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध हैं। कंपनी के अनुसार फोन की बैटरी रिमूवेबल होने के साथ ही 14 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment