विश्व की प्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (#nokia) ने टेलीकाॅम कंपनी एयरटेल (#airtel) से साझेदारी की घोषणा की है जिसके अंतर्गत नोकिया एक्स उपभोक्ताओं को एयरटेल द्वारा मुफ्त डाटा उपलब्ध कराया जाएगा।
उपभोक्ताओं के मध्य अपनी धाक जमा चुकी कंपनी नोकिया ने हाल ही में एंडराॅयड स्मार्टफोन (#android) बाजार में दस्तक दी है तथा पहला अपना एंडराॅयड फोन नोकिया एक्स (#nokia X) लाॅन्च किया है। जिसका उपभोक्ता काफी समय से इंतजार कर रहे थे।
नोकिया ने एयरटेल के साथ साझेदारी करते समय कहा कि नोकिया एक्स खरीदने पर उपभोक्ताओं को एयरटेल द्वारा तीन महीने तक हर महीने के लिए 500 एमबी 3जी डाटा मुफ्त (#free data) उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जो 2जी (#2G) उपभोक्ता भी इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं।
नोकिया की आॅफिशियली साइट पर नोकिया एक्स की कीमत 8,599 रुपए है जो कि आॅनलाइन साइट्स पर 8,000 रुपए में उपलब्ध है। नोकिया एक्स नोकिया का पहला एंडराॅयड फोन है किंतु इस फोन पर गूगल प्ले एक्सेस करने की सुविधा नहीं दी गई है। बल्कि इसमें दिए गए नोकिया स्टोर के माध्यम से एप्लिकेशन डाउनलोड की जा सकती हैं।
नोकिया एक्स के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा यह स्नैपड्रेगन एस4 एसओसी के साथ 1 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर पर आधारित है। 512एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के अतिरिक्त 32 जीबी तक डाटा स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड की भी सुविधा दी गई है। नोकिया एक्स में पावर बैकअप के लिए 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment