स्पाइस (#spice) रिटेल लिमिटेड ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नया डिवाइस उतारा है। स्टेलर ग्लाइड एमआई 438 (Stellar glide Mi 438) नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन में 3जी का इस्तेमाल किया गया है।
इस 3जी स्मार्टफोन में 10.16 सेमी. का वन ग्लास सोल्यूशन स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। फोन में उपलब्ध स्पाइस क्लाउड (#spice cloud) पर 2जीबी फ्री स्टोरेज की सुविधा दी गई है। साथ ही फोन में 3जी विडियो काॅलिंग और जी सेंसर की सुविधा भी मुहैया कराई गई है।
डुअल सिम के साथ ही यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है।
स्टेलर ग्लाइड एमआई 438 में 512 एमबी रैम दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 32जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश (LED flash) के साथ 2.0 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा दिया गया है वहीं विडियो काॅलिंग के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है।
कंपनी के अनुसार फोन में दी गई 1350 एमएएच की बैटरी 170 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 4.5 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में वाईफाई, जी सेंसर और एचएसपीए (#HSPA) दिए गए हैं। यह फोन लगभग सभी मोबाइल रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है तथा भारतीय बाजार में फोन की कीमत 5,199 रुपए है।
Comments
Post a Comment