असूस (#Asus) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना मध्यम रेंज का टैबलेट फोनपैड 7 डअल सिम (#fonepad 7 dual sim) लाॅन्च किया है। डुअल सिम आधारित इस टैबलेट को वाॅयस काॅलिंग और 3जी कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ काफी आकर्षित कीमत पर बाजार में उतारा गया है।
फोनपैड 7 की कीमत केवल 12,999 रुपए है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 आधारित फोनपैड 7 में 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर इंटेल एटोम जेड2520 (#intel atomZ2520) प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। फोनपैड 7 टैबलेट में 1जीबी रैम व 8जीबी स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी स्लाॅट दिया गया है जो कि 64जीबी कार्ड सपोर्ट में सक्षम है।
टैबलेट में 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का आईपीएस स्क्रीन डिसप्ले (#ips display) दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोनपैड 7 टैबलेट में वाई फाई, एज, ब्लूटूथ 4.0, जी सेंसर, यूएसबी होस्ट सपोर्ट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 3,950 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार फोन की बैटरी 3जी कनेक्टिविटी पर 30 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment