हालांकि फिलहाल यह फोन भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन अगले सप्ताह तक आने की उम्मीद है। रही फोन की कीमत तो फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एचटीसी वन एम8 (HTC One M8) की कीमत 45,000 रुपए होने कि उम्मीद है। फोन लाॅन्च होने से पहले ही दिल्ली के गफ्फार मार्केट में उपलब्ध हो चुका है और फिलहाल 52,000 रुपए में उपलब्ध है लेकिन स्टोर पर इसके कम कीमत में आने की उम्मीद है।
अपने लुक और फीचर को लेकर एचटीसी एम8 (HTC One M8) पहले ही चर्चा में आ चुका है। 5.0 इंच का डिसप्ले फुल एचडी रेजल्यूशन के साथ पेश किया गया है। 16 और 32 जीबी मैमोरी विकल्प के साथ है। इसमें 2 जीबी रैम है और 128 जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। एचटीसी वन की तरह एम8 के कैमरे को भी अल्ट्रापिक्सल तकनीक से लैस किया है जो बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 5.0 मेगापिक्सल का दिया गया है।
क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट पर आधारित इस फोन में बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 2.5 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड के साथ डिवायस को एचटीसी सेंस वी6 यूजर इंटरफेस से लैस गिया गया है। फोन में 3जी और वाई-फाई के अलावा एनएफसी भी दिया गया है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि भारत में यह पहला डिवायस होगा जिसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ एलटीई सपोर्ट होगा।
Comments
Post a Comment