चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो (#oppo) ने हाल ही में घोषणा की है कि इस साल भारत में अपने 10 स्मार्टफोन लाॅन्च करेगी।
भारत की बात करें तो फिलहाल यहां ओपो का फ्लैगशिप डिवाइस ओपो एन 1(#oppo N1) 39,999 रुपए के साथ बाजार में उपलब्ध है जो कि अपने रोटेटिंग कैमरे के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
ओपो एन 1 को कुछ ही समय पहले बाॅलीबुड स्टार रितिक रोशन व सोनम कपूर ने लाॅन्च किया था। इसके अतिरिक्त ओपो आर 1, ओपो फाइंड 5, ओपो नियो और ओपो फाइंड 7 समेत चार स्मार्टफोन 2014 के मध्य तक भारतीय बाजार में नजर आएंगे। यह सभी स्मार्टफोन अलग-अलग कीमत में उपलब्ध होंगे।
भारत में ओपो मोबाइल्स के सीईओ टम ल्यू का कहना है कि भारत में हमारा डिवाइस उपभोक्ताओं के बीच काफी प्रचलित हो रहा है। भारतीय बाजार में हमने ओपो एन1 के द्वारा प्रवेश किया था तथा अब जल्द ही हम ओपो फाइंड 7 समेत चार अन्य डिवाइस बाजार में उतारने वाले हैं।
उम्मीद है कि यह भी सफलता की कहानी को दुबारा दोहराएंगे। इसके अतिरिक्त हम आॅफ्टर सेल्स सर्विस पर भी कार्य कर रहे हैं ताकि अपने उपभोक्ताओं को संतुष्ट कर सकें। ओपो का सेल्स सर्विस नेटवर्क भारत के कुल 12 राज्यों में फैला हुआ है जिनमें नई दिल्ली, चैन्नई, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, पुणे, लखनऊ, बंगलूरू और लुधियाना शामिल हैं।
Comments
Post a Comment