स्मार्टफोन बाजार में आईबाॅल (#iball) ने क्वाडकोर प्रोसेसर आधारित फोन एंडी 5टी कोबाल्ट 2 (#iBall Andi5T Cobalt2) लाॅन्च किया है, जिसकी कीमत केवल 11,999 रुपए है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आईबाॅल एंडी 5टी कोबाल्ट 2 में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 का एचडी आईपीएस डिसप्ले (#IPS Display) दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर पेश किए गए इस फोन में 1जीबी रैम के अतिरिक्त 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर तथा कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आईबाॅल एंडी 5टी कोबाल्ट 2 में 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी दी गई है तथा माइक्रोएसडी कार्ड (#micro sd card) के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की जा सकती है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश की सुविधा के साथ 12.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है वहीं विडियो काॅलिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरे की भी सुविधा भी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए 3जी, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी, एज, जीपीआरएस और ब्लूटूथ शामिल है। बेहतरीन पावर बैकअप के लिए फोन में 1750 एमएएच बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment