चाइना की हेंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो (#lenovo) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ए526 (#lenovo A526) नाम से स्मार्टफोन लॉन्च किया है। डुअल सिम आधारित यह फोन भारत में ऑनलाइन स्टोर्स के साथ ही लगभग सभी मोबाइल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।
लेनोवो ए526 में एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन का इस्तेमाल किया गया है तथा फोन में 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का स्क्रीन डिसप्ले है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडिया टेक एमटी6582एम प्रोसेसर पर आधारित है।
फोन में 1जीबी रैम और 4जीबी इंबिल्ट स्टोरेज के अतिरिक्त 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
लेनोवो ए526 में पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी और 3जी शामिल हैं। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 9,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment