स्मार्टफोन बाजार में जोलो (#xolo) ने अपना क्यू सीरीज का एक और फोन लाॅन्च किया है। क्यू1010आई (#Q1010i) नाम से लाॅन्च किए गए इस फोन की खासियत इसका कैमरा है जो कि बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव देने में सक्षम है।
जोलो क्यू1010आई में 5पी लैंस (#5p lens) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा विडियो काॅलिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है। जिस पर वन ग्लास स्क्रीन कोटेड है।
फोन एंडराॅयड 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित है तथा इसे 4.4 किटकैट पर अपग्रेड भी किया जा सकता है। जोलो क्यू1010आई में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है तथा यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित है।
फोन में शामिल कैमरे के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें स्क्रीन डिटेक्शन (#screen detection) और ट्यूनिंग के अलावा लो लाइट इंहांसमेंट (#low light enhancement) , पेनोरामा कैप्चर (#panorama) और जियो टैगिंग (#geo tagging) के आॅप्शन दिए गए हैं।
क्यू1010आई में 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मैमोरी और 32जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी की सुविधा शामिल है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2250 एमएएच की बैटरी है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ व 3जी उपलब्ध है। भारतीय बाजार में जोलो क्यू1010आई की कीमत 13,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment