स्मार्टफोन बाजार में लगातार हो रहे तकनीकी विकास के बाद स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में आपसी प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है।
अब इस प्रतिस्पर्धा में एक और कंपनी वनप्लस (#one plus) भी शामिल हो गई है। जिसने अपना पहला स्मार्टफोन वनप्लस वन नाम से बाजार में लाॅन्च किया है। जो कि 16जीबी और 32जीबी वर्जन में उपलब्ध होगा।
वनप्लस वन (#one plus one) स्मार्टफोन में 16जीबी वर्जन की कीमत 299 डाॅलर अर्थात 18,000 रुपए है। इससे पहले गूगल नेक्सस 5 स्पेसिफिकेशन के मामले में कम कीमत के लिए उपभोक्ताओं में प्रचलित था किंतु वनप्लस वन में कम कीमत के साथ अत्यधिक फीचर्स दिए गए हैं।
व्नप्लस वन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है तथा 3जीबी रैम उपलब्ध है। एंडराॅयड 4.4.2 किटकैट आधारित रित इस फोन में तीव्र प्रोसेसर के लिए क्वाडकोर के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए 3,100 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा 13.0 मेगापिक्सल बैक कैमरा दिया गया है साथ 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है। दोनों ही कैमरों में एलईडी फ्लैश भी शामिल है।
Comments
Post a Comment