मोबाइल हेंडसेट निर्माता कंपनी लावा (#lava) हेंडसेट ने अपने आइरिस पोर्टफोलियों में एक और फोन को शामिल करते हुए आइरिस 504 क्यू+ (#lava iris 504Q+) लाॅन्च किया है।
फोन में उपलब्ध 10.0 मेगापिक्सल कैमरा फोन की खासियत है जिसमें आॅटो फोकस के साथ सोनी एक्समर आरएस सेंसर दिया गया है जो कि कम रोशनी में भी बेहतर पिक्चर क्वालिटी दे सकता है।
कैमरे में अन्य फीचर्स के तौर पर हाई डायनेमिक रेंज, जियो टेगिंग, टच फोकस, होरिजेंटल पैनोरमा और फेस डिटेक्शन उपलब्ध है।
वहीं विडियो काॅलिंग व कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल कैमरा भी उपलब्ध है। लावा आइरिस 504 क्यू+ हल्के व स्लीक डिजाइन के अलावा 7.9 एमएम स्लीम है तथा फोन के बैक कवर में मैटेलिक बाॅडी का उपयोग किया गया है।
1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.0 इंच की आईपीएस स्क्रीन दी गई है जिसमें बेहतरीन स्क्रीन अनुभव के लिए वन ग्लास कोटेड डिसप्ले तकनीक उपयोग की गई है। लावा आइरिस 504 क्यू+ एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन आधारित है तथा फोन में डुअल सिम के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है।
1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड (#micro sd card) के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की सुविधा है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2000 एमएएच बैटरी दी गई है।
लावा आइरिस 504 क्यू+ में कुछ महत्वपूर्ण सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे बीबीएम, व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर प्रीलोडेड है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ, 3जी, ऐज, जीपीआरएस और यूएसबी शामिल हैं। ग्रे व सिल्वर रंग में उपलब्ध आइरिस 504 क्यू+ की कीमत 13,990 रुपए है।
Comments
Post a Comment