एनवीडिया (#Nvidia) ने पहले जोलो (#xolo) के साथ
मिलकर टेगरा (Tegra) प्रोसेसर पर हैंडसेट पेश किया था अब टैबलेट श्रेणी में दस्तक
दी है। परंतु क्या जोलो का यह डिवायस इतना ताकतवर है कि असूस इंटेल टैबलेट (Asus)
और गूगल नेक्सस7 (Google Nexus 7) को टक्कर दे सके। क्योंकि डिवायस का बजट उसी रेंज का है।
खूबी
- स्टायलस फीचर।
- बेहतर हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन।
- शानदार गेमिंग एहसास।
खामी
- सीमित स्टायलस का उपयोग।
- डिजाइन कुछ खास नहीं।
- 3जी सपोर्ट नहीं।
लुक
जोलो टेगरा प्ले नोट (Xolo Tegra Play Note) को देखकर आपको अच्छा लगेगा। इसके बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता कि स्टाइल के मामले में बाजार में उपलब्ध सभी टैबलेट से बेहतर है लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि कंपनी ने डिजाइन में कुछ नयापन लाने की कोशिश जरूर की है। टैबलेट का ऊपर और नीचे का पैनल थोड़ा सा कर्व (घुमावदार) जिस पर लाउडस्पीकर है।
डिवाइस का बैक पैनल बेहद ही स्टाइलिश है और इसका नया डिजाइन बाजार में उपलब्ध टैबलेट से इसे अलग बनाता है। डिजाइन में कुछ खास कमी नहीं कही जा सकती। हां, स्क्रीन पर उंगलियों के निशान बहुत जल्दी पड़ जाते हैं और लाउडस्पीकर की वजह से यह अन्य 7 इंच टैबलेट से थोड़ा बड़ा जरूर लगता है।
हार्डवेयर
जोलो प्ले टेगरा नोट में 7.0 इंच की कपैसिटिव स्क्रीन है और टैबलट का स्क्रीन रेजल्यूशन 1280x800 पिक्सल है। हालांकि गूगल नेक्सस 7 में फुल एचडी (HD) स्क्रीन देखने को मिली थी। टेगरा नोट में स्टायलस (Stylus) सपोर्ट है जो डिवाइस के पिछले पैनल में आपको मिल जाएगा। हालांकि उपयोग के लिए डिवायस में ज्यादा एप्लिकेशन हैं नहीं।
जोलो टेगरा प्ले नोट (Xolo Tegra Play Note) को देखकर आपको अच्छा लगेगा। इसके बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता कि स्टाइल के मामले में बाजार में उपलब्ध सभी टैबलेट से बेहतर है लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि कंपनी ने डिजाइन में कुछ नयापन लाने की कोशिश जरूर की है। टैबलेट का ऊपर और नीचे का पैनल थोड़ा सा कर्व (घुमावदार) जिस पर लाउडस्पीकर है।
डिवाइस का बैक पैनल बेहद ही स्टाइलिश है और इसका नया डिजाइन बाजार में उपलब्ध टैबलेट से इसे अलग बनाता है। डिजाइन में कुछ खास कमी नहीं कही जा सकती। हां, स्क्रीन पर उंगलियों के निशान बहुत जल्दी पड़ जाते हैं और लाउडस्पीकर की वजह से यह अन्य 7 इंच टैबलेट से थोड़ा बड़ा जरूर लगता है।
हार्डवेयर
जोलो प्ले टेगरा नोट में 7.0 इंच की कपैसिटिव स्क्रीन है और टैबलट का स्क्रीन रेजल्यूशन 1280x800 पिक्सल है। हालांकि गूगल नेक्सस 7 में फुल एचडी (HD) स्क्रीन देखने को मिली थी। टेगरा नोट में स्टायलस (Stylus) सपोर्ट है जो डिवाइस के पिछले पैनल में आपको मिल जाएगा। हालांकि उपयोग के लिए डिवायस में ज्यादा एप्लिकेशन हैं नहीं।
एनवीडिया टेगरा 4 (Nvidia Tegra4) प्रोसेसर आधरित इस डिवाइस में 1.8 गीगाहर्ट का क्वाडकोर कोटेक्स ए15 (Quad-Core A15) प्रोसेसर है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और बेहतर ग्राफिक्स के लिए 72 कोर (72core) यूएलपी जीफोर्स (G force) ग्राफिक्स प्रोसेसर यूनिट है।
टैबलेट की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और 64 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है। रही बात परफाॅर्मेंस की तो कुल मिलाकर एहसास बहुत ही शानदार रहा। गेमिंग के लिए तो इसे एक बेहतर टैबलेट कहा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और एचडीएमआई है लेकिन सिम कनेक्टिविटी नहीं है।
दो बातें
1 जोलो प्ले टेगरा नोट में लाउडस्पीकर टैबलेट के ऊपरी और निचले पैनल में दिया गया है। इस स्पीकर का चुंबक इतना ताकतवर है कि यदि आप किसी लोहे की चीज पर टैबलेट रख देते हैं तो वह जोर से चिपक जाता है। हमने भी इसे कंप्यूटर के सीपीयू पर रखा था। वहां भी चिपक गया और सीपीयू हिलाने पर भी नहीं हिला। सुरक्षा के लिहाज से तो यह बेहतर है कि गिरेगा नहीं। परंतु जब हटाएंगे तो झटके से हटता है और हाथ से गिरने का डर रहता है।
2 टैबलेट में जोलो की ब्रांडिंग के साथ आपको हर जगह एनवीडिया की टेगरा ब्रांडिंग भी देखने को मिलेगी। डिवाइस में एनवीडिया टेगरा चिपसेट का ही उपयोग है।
1 जोलो प्ले टेगरा नोट में लाउडस्पीकर टैबलेट के ऊपरी और निचले पैनल में दिया गया है। इस स्पीकर का चुंबक इतना ताकतवर है कि यदि आप किसी लोहे की चीज पर टैबलेट रख देते हैं तो वह जोर से चिपक जाता है। हमने भी इसे कंप्यूटर के सीपीयू पर रखा था। वहां भी चिपक गया और सीपीयू हिलाने पर भी नहीं हिला। सुरक्षा के लिहाज से तो यह बेहतर है कि गिरेगा नहीं। परंतु जब हटाएंगे तो झटके से हटता है और हाथ से गिरने का डर रहता है।
2 टैबलेट में जोलो की ब्रांडिंग के साथ आपको हर जगह एनवीडिया की टेगरा ब्रांडिंग भी देखने को मिलेगी। डिवाइस में एनवीडिया टेगरा चिपसेट का ही उपयोग है।
सॉफ्टवेयर
टेगरा नोट टैबलेट को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (Android 4.2 jellybean) पर लांच किया गया था लेकिन हाल में ही आॅपरेटिंग को अपडेट कर दिया गया है और अब यह एंडराॅयड 4.3 जेलीबीन पर कार्य करता है।
जोलो ने इसे एनवीडिया के ब्रांडिंग के साथ लाॅन्च किया है लेकिन इंटरपफेस में आपको बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हां, एप्लिकेशन की भरमार है। टेगरा नोट में ढेर सारे एप्लिकेशन देखने को मिलेंगे। परंतु हमारे लिए सबसे खास था टेगरा जोन। यहां से टैबलेट के लिए कंपैटिबल गेम आप डाउनलोड कर सकते हैं।
मल्टीमीडिया
जोलो प्ले टेगरा नोट में (Xolo Tegra Play Note) 5.0 मेगापिक्स का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का दिया गया है। फोटोग्राफी को लेकर आप इससे कोई आशा न करें तो ज्यादा बेहतर है। क्योंकि फोटो बेहद ही साधरण मिली। म्यूजिक के लिए बेहतर है और वीडियो के लिए शानदार रहा। मल्टीमीडिया के मामले में कहा जा सकता है कि अनुभव मिला-जुला रहा।
क्यों खरीदें
इस रेंज में यह परफाॅर्मेंस के मामले में किसी भी टैबलेट को टक्कर देने में सक्षम है। इसके बारे में तो इतना तक कहा जा सकता है कि यह सबसे बेहतर एंडराॅयड गेमिंग टैबलेट में से एक है।
क्यों न खरीदें
3जी सपोर्ट न होना कमी कही जा सकती है। वहीं स्टायलस का प्रयोग भी बहुत सीमित है। गेमिंग का अहसास तो अच्छा रहा लेकिन फोटोग्राफी में कुछ खास नहीं कहा जा सकता।
विकल्प
जोलो प्ले टेगरा नोट (Xolo Tegra Play Note) की कीमत 16,500 रुपए (Price In India) है। विकल्प के तौर पर असूस फोन पैड7 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 17,499 रुपए है।
टेगरा नोट टैबलेट को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (Android 4.2 jellybean) पर लांच किया गया था लेकिन हाल में ही आॅपरेटिंग को अपडेट कर दिया गया है और अब यह एंडराॅयड 4.3 जेलीबीन पर कार्य करता है।
जोलो ने इसे एनवीडिया के ब्रांडिंग के साथ लाॅन्च किया है लेकिन इंटरपफेस में आपको बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हां, एप्लिकेशन की भरमार है। टेगरा नोट में ढेर सारे एप्लिकेशन देखने को मिलेंगे। परंतु हमारे लिए सबसे खास था टेगरा जोन। यहां से टैबलेट के लिए कंपैटिबल गेम आप डाउनलोड कर सकते हैं।
मल्टीमीडिया
जोलो प्ले टेगरा नोट में (Xolo Tegra Play Note) 5.0 मेगापिक्स का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का दिया गया है। फोटोग्राफी को लेकर आप इससे कोई आशा न करें तो ज्यादा बेहतर है। क्योंकि फोटो बेहद ही साधरण मिली। म्यूजिक के लिए बेहतर है और वीडियो के लिए शानदार रहा। मल्टीमीडिया के मामले में कहा जा सकता है कि अनुभव मिला-जुला रहा।
क्यों खरीदें
इस रेंज में यह परफाॅर्मेंस के मामले में किसी भी टैबलेट को टक्कर देने में सक्षम है। इसके बारे में तो इतना तक कहा जा सकता है कि यह सबसे बेहतर एंडराॅयड गेमिंग टैबलेट में से एक है।
क्यों न खरीदें
3जी सपोर्ट न होना कमी कही जा सकती है। वहीं स्टायलस का प्रयोग भी बहुत सीमित है। गेमिंग का अहसास तो अच्छा रहा लेकिन फोटोग्राफी में कुछ खास नहीं कहा जा सकता।
विकल्प
जोलो प्ले टेगरा नोट (Xolo Tegra Play Note) की कीमत 16,500 रुपए (Price In India) है। विकल्प के तौर पर असूस फोन पैड7 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 17,499 रुपए है।
तकनीकी पक्ष
आकारः 190x120x9.4 एमएम
वजनः 320 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 4,100 एमएएच
स्क्रीनः 7 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 8/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः टेगरा जोन, स्टाइलस, 72 कोर जीपीयू।
वजनः 320 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 4,100 एमएएच
स्क्रीनः 7 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 8/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः टेगरा जोन, स्टाइलस, 72 कोर जीपीयू।
कीमतः 16,500 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 7/10
विशेषताएं- 9/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 9/10
कुल- 84%
रूपरंग- 7/10
विशेषताएं- 9/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 9/10
कुल- 84%
Comments
Post a Comment