जापान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी (#sony) ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियों में एक और फोन शामिल करते हुए एक्सपीरिया एम2 डुअल (Sony xperia M2 dual) लाॅन्च किया है।
डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन की खासियत है कि फोन में दोनों सिम एक साथ एक्टिव रहते हैं अर्थात एक सिम का उपयोग करते समय उपभोक्ता को दूसरी सिम से आने वाले काॅल व मैसेज आदि भी प्राप्त हो सकेंगे।
एक्सपीरिया एम2 डुअल में पावरफुल प्रोसेसर के तौर पर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं फोन में 960x540 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.8 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है जिसके द्वारा मनोरंजन से जुड़े कंटेंट का बेहतरीन अनुभव लिया जा सकता है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन पर आधारित एक्सपीरिया एम2 में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जो कि बेहतरीन क्वालिटी के फोटो देने में सक्षम है। फोन का वजन मात्र 148 ग्राम है तथा स्टोरेज के लिए 1जीबी रैम उपलब्ध है।
सोनी एक्सपीरिया एम2 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए एनएफसी, ब्लूटूथ, वाईफाई तथा 3जी उपलब्ध हैं। वहीं फोन में पावर बैकअप के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 14 घंटे का टाॅकटाइम और 693 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
भारतीय बाजार में लाॅन्च किए सोनी एक्सपीरिया एम2 की कीमत 21,990 रुपए है। जो कि लगभग सभी इलैक्ट्राॅनिक्स स्टोर्स के अतिरिक्त सभी सोनी सेंटर्स पर भी उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment