स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (#lava) ने अपने पोर्टफोलियों में एक और फोन शामिल करते हुए लावा आइरिस 450 (#lava iris 450) लाॅन्च किया है।
इससे पहले कंपनी आइरिस सीरीज में आइरिस प्रो, आइरिस 503 और आइरिस 403 क्यू जैसे और भी कई फोन बाजार में उतार चुकी है। जो कि उपभोक्ताओं के मध्य काफी लोकप्रिय भी हुए।
इसी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने आइरिस 450 लाॅन्च किया है जो कि पिंक, ब्लू, ब्राउन और व्हाइट जैसे कई आकर्षित रंगों के साथ भारतीय बाजार में 7,999 रुपए में उपलब्ध होगा।
फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित इस फोन में 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। फोन में 3जी और डुअल सिम की सुविधा के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है।
लावा आइरिस 450 का वजन मात्र 136 ग्राम है। फोन का डिजाइन आकर्षित तो है ही साथ ही इसके सुविधाजनक आकार के कारण इसे जेब में आसानी से रखा जा सकता है। लावा आइरिस 450 में 1800 एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह 2जी पर 9 से 15 घंटे और 3जी पर 8 से 31 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है, वहीं विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए वीजीए फ्रंट कैमरे की भी सुविध उपलब्ध है। मैमोरी के लिए 512 एमबी रैम के अतिरिक्त 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए लावा आइरिस 450 में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस और एज की सुविधा उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment