टेलीकाॅम कंपनी एयरटेल (#airtel) ने अपनी मोबाइल सर्विस काॅल और इंटरनेट प्लान के रेट में बढ़ोत्तरी की है। साथ ही काॅल रेट्स कम करने वाले रिचार्ज (#recharge) पर मिलने वाले फायदे को भी कर दिया है।
एयरटेल ने अपने 125 रुपए के मोबाइल इंटरनेट पैक की वैधता (#validity) को 28 दिन से घटाकर 21 दिन कर दिया है। जुलाई 2013 तक 2जी में 1जीबी इंटरनेट पैक 98 रुपए में 30 तक वैध था।
इसके अलावा कंपनी की साइट पर नए प्लान रेट्स उपलब्ध तो हैं किंतु इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यह रेट्स कब से लागू किए गए हैं। जहां पहले 46 रुपए के रिचार्ज पर एसटीडी और लोकल रेट्स 45 पैसे एक मिनट था वहीं अब इसे बढ़ाकर 50 पैसे कर दिया गया है।
टाॅकटाइम में भी कटौती की गई है अब 48 रुपए के रिचार्ज पर 38 रुपए का टाॅकटाइम दिया जा रहा है जबकि पहले उपभोक्ताओं को फुल टाॅकटाइम दिया जाता था।
वहीं अन्य टेलीकाॅम कंपनियां वोडाफोन (#vodafone) और आइडिया (#idea) ने भी अपने वाउचर्स की वैधता में बदलाव करते हुए इसे घटाकर 30 से 24 दिन कर दिया है।
Comments
Post a Comment