आज कल मोबाइल उपभोक्ताओं द्वारा ऐसे एप्लिकेशन का अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है जिनके द्वारा मुफ्त मैसेज व काॅल की सुविधा मिल सके। इस श्रेणी में कई एप्लिकेशन काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं।
इनकी इसी लोकप्रियता और उपभोक्ताओं की मांग व आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सैमसंग इलैक्ट्राॅनिक्स (#samsung electronics) ने भी अपने मुफ्त मैसेजिंग मोबाइल एप्लिकेशन चैटआॅन (#chaton) को नए वर्जन 3.5 के साथ लाॅन्च किया है।
चैटआॅन वर्जन 3.5 नाम से लाॅन्च किए गए इस मोबाइल एप के माध्यम से उपभोक्ता बिना किसी शुल्क के मैसेज का आनंद ले सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि यह सभी आॅपरेटिंग सिस्टम पर लागू होगा अर्थात इसका उपयोग एंडराॅयड, विंडोज, ब्लैकबेरी और आईओएस पर किया जा सकता है।
चैटआॅन पहला ऐसा मैसेजिंग एप था जिसमें अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट की सुविधा शामिल है किंतु अब वीचैट वर्जन 3.5 में कंपनी ने लोकल भाषा ट्रांसलेट फीचर का भी उपयोग किया है। इसमें भारत की 14 लोकल भाषाओं को आसानी से ट्रांसलेट किया जा सकता है। चैटआॅन 3.5 के माध्यम से एक साथ 1,001 लोगों को मैसेज किए जा सकते हैं तथा यह एप्लिकेशन 1 जीबी की फाइल शेयर करने में भी सक्षम है।
Comments
Post a Comment