टेलीकाॅम कंपनी वीडियोकाॅन (Videocon Telecom) ने उपभोक्ताओं को तीव्र इंटरनेट (Internet) का आनंद देने के लिए अपने नेटवर्क को 2.75जी एज (2.75G EDGE) अपग्रेड (Upgrade) करने की घोषण की है। जो कि 3जी नेटवर्क (3G Network) पर कार्य करती है।
कंपनी ने इसके लिए 130 करोड़ का निवेश किया है तथा इस नेटवर्क की गति 2जी नेटवर्क से लगभग 6 गुना अधिक है। कंपनी का कहना है कि अब भी काफी उपभोक्ता इंटरनेट का उपयोग करने के लिए 2जी नेटवर्क पर आधारित स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। क्योंकि 3जी नेटवर्क की सुविधा अभी भी सभी जगह उपलब्ध नहीं है।
ऐसे उपभोक्ताओं को 3जी की गति प्रदान कराने के लिए कंपनी ने नेटवर्क को अपग्रेड कर 2.75 जी एज करने की घोषणा की है। इस सुविधा के बाद उपभोक्ताओं को 3जी नेटवर्क का आनंद लेने के लिए अपने 2जी फोन को भी बदलने की आवश्यकता नहीं होगी।
वीडियोकाॅन टेलीकाॅम के डायरेक्टर व सीईओ अरविंद बाली का कहना है कि ‘हमारे जैसे 2जी प्लेयर के लिए बढ़ता हुआ मोबाइल बाजार इंटरनेट विशेष अवसरों व चुनौतियों के साथ आता है। हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता कम कीमत में भी तीव्र इंटरनेट का आंनद ले सकें। हमारा उद्देश्य 2जी हैंडसेट उपभोक्ताओं को 3जी नेटवर्क की सेवा मुहैया कराना है और 2.75जी एज इसी श्रेणी में हमारी एक कोशिश है।’
Comments
Post a Comment