काॅर्निंग (Corning) इनकाॅर्पोरेटेड ने भारतीय बाजार में गोरिल्ला ग्लास (Gorilla Glass) का नया संस्करण गोरिल्ला ग्लास 4 (Gorilla Glass 4) पेश किया है जो कि जल्द ही उपलब्ध होगा।
कंपनी द्वारा पेश किया गया यह नया इनोवेशन बाजार में मौजूद अन्य ग्लासेस के मुकाबले अधिक शक्तिशाली (Powerfull Glass) है। कंपनी की माने तो इसे खासतौर से उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कि प्रतिदिन फोन गिरने पर स्क्रीन टूटने से परेशान होते हैं।
लाॅन्च के मौके पर भारतीय काॅर्निंग टेक्नाॅलोजी के प्रेसिडेंट अमित बंसल ने कहा कि ‘भारतीय बाजार में गोरिल्ला ग्लास 4 से हमें काफी सकारात्मक उम्मीदे हैं। भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक बाजार दुनिया में तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है। इसलिए यहां के निर्माताओं द्वारा सर्वश्रेष्ठ कवर ग्लास का उपयोग करना बेहतर है।’
गोरिल्ला ग्लास 4 एलुमनोसिलिकेट के मुकाबले कम से कम दो गुना अधिक सुरक्षा प्रदान करता है। वहीं कमर्शियल उपकरणों मे उपयोग होने वाला सोडा लाईम ग्लास लगभग 100 प्रतिशत टूट ही जाता है।
इस खबर को अंगेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। http://www.mymobile.co.in/news/corning-announces-gorilla-glass-4-india/
Comments
Post a Comment