भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सलोरा (Salora) ने आर्या जेड2 (Arya Z2) के बाद एक और स्मार्टफोन ए1 प्लस (Salora A1 Plus) लाॅन्च किया है।
इसके लिए सलोरा ने ईकाॅमर्स साइट अमेजन से साझेदारी की है जिसके बाद ए1 एक्सक्लूजिवली अमेजन डाॅट इन (Amazon.in) पर ही उपलब्ध होगा।
सलोरा ए1 प्लस के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 960x540 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी रोम है।
इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए सलोरा ए1 प्लस में 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें आॅटो फोकस (Auto Focus) व फ्लैश (Flash) भी उपलब्ध है।
वहीं वीडियो काॅलिंग (Video Calling) के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित सलोरा ए1 मीडियोटेक एमटी6582 (Mediatek MT6582) के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। अमेजन डाॅट इन पर उपलब्ध इस फोन की कीमत 5,499 रुपए है। साथ ही एयरसेल (Aircel) द्वारा तीन महीने के लिए 3जी (3G Data) आॅफर पर 500 एमबी मुफ्त (Free Data) डाटा प्राप्त होगा।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :-
Comments
Post a Comment