इंटेक्स मोबाइल्स (Intex Mobiles) ने स्मार्टफोन बाजार में आधुनिक फीचर्स से लैस कम बजट का स्मार्टफोन पेश किया है।
एक्वा कैट (Intex Aqua Kat) नाम पेश किया गया यह फोन ईकाॅमर्स साइट ईबे डाॅट इन (e-bay.in) पर काले व ग्रे रंग में 2,999 रुपए में उपलब्ध होगा।
इससे पहले कंपनी एक्वा टी2 (Intex Aqua T2) के रूप में कम बजट (Budget Phone) का स्मार्टफोन लाॅन्च कर चुकी है। जो उपभोक्ताओं द्वारा काफी पसंद भी किया गया। उम्मीद है कि इंटेक्स एक्वा कैट भी उपभोक्ताओं को पसंद आएगा।
फोन में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर (Dual core) के साथ मीडिया टेक प्रोसेसर (Media tek processor) का उपयोग किया गया है।
इंटेक्स एक्वा कैट में 256 एमबी रैम तथा 512 एमबी इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
फोन में 0.3 मेगापिक्सल का वीजीए फ्रंट कैमरा भी मौजूद है तथा पावर बैकअप के लिए 1300 एमएएच बैटरी दी गई है। इंटेक्स एक्वा कैट में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, 3जी, जीपीआरएस और एज उपलब्ध हैं।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- : //www.my httpmobile.co.in/news/intex-unveils-aqua-kat-rs-2999-ebay/
Comments
Post a Comment