अभी हाल ही भारतीय बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियाओमी (Xiaomi) के विक्रय, विज्ञापन, आयात और निर्माण पर कोर्ट द्वारा रोक लगाई। यह रोक एरिक्सन पेटेंट (#Ericsson patent) का उपयोग करने के कारण लगाई गई थी। किंतु अब शियाओमी के क्वालकाॅम चिपसेट (Qualcomm Chipset) आधारित 4जी फोन के विक्रय को छूट मिल चुकी है।
शियाओमी को मिली इस राहत के बाद ही एक और कंपनी वनप्लस (Oneplus) पर भी रोक लगने की खबर आई है। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस की मार्केटिंग (Marketing) और बिक्री पर अस्थाई रोक लगाई है।
यह माइक्रोमैक्स (Micromax) द्वारा की गई अपील के कारण हुआ है जिसमें माइक्रोमैक्स ने वनप्लस पर सियानोजेन (Cyanogen) के साथ किए गए विशेष अधिकरो के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस रोक के बाद भारतीय बाजार में वनप्लस के सियानोजेन आॅपरेटिंग पर आधारित स्मार्टफोन बैन कर दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment