भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने कैनवस सीरीज में एक और फोन शामिल करते हुए कैनवस नाइट्रो ए311 (Canvas Nitro A311) लाॅन्च किया है। माइक्रोमैक्स की आॅफिशियली साइट पर दिया गया कैनवस नाइट्रो ए311 बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन की कीमत 13,250 रुपए है।
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो ए311 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह 1.7 गीगाहर्ट्ज ट्रू आॅक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर (True Octacore Mediatek Processor) पर कार्य करता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इस फोन में 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है।
माइक्रोमैक्स कैनवस ए311 में 2जीबी रैम तथा 16जीबी आंतरिक स्टोरेज है साथ ही एसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा भी स्टोर किया जा सकता है। फोन में 13.0 मेगापिक्सल रियर तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं कंपनी के अनुसार पावर बैकअप के लिए दी गई 2500 एमएएच की बैटरी 10 घंटे का टाॅकटाइम तथा 320 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
माइक्रोमैक्स कैनवस ए311 में ओपेरा मिनी, बुकमाॅयशो (Bookmyshow), एमलाइव, ट्रूकाॅलर (True Caller) और क्लिन मास्टर (Clean Master) जैसे एप्लिकेशन प्रीलोडेड (Preloded Application) हैं। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और एचएसपीए दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment