एंडराॅयड फोन (Android Phone) में सबसे प्रचलित गेम की बात करें तो कैंडी क्रश (Candy Crush Saga) का सबसे पहले आएगा। एंडराॅयड उपयोगकर्त्ताओं में यह गेम काफी लोकप्रिय है कैंडी क्रश खेलने में जितना आसान है उतना ही रोचक भी है।
अब तक इस गेम का आनंद केवल एंडराॅयड और आईओएस (ios) उपभोक्ता ही ले सकते थे। किंतु अब कैंडी क्रश विंडोज फोन (Windows Phone) उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध हो चुका है। यानि अब विंडोज फोन पर भी इसका आनंद लिया जा सकता है।
कैंडी क्रश सागा कई और अन्य वर्जन में भी उपलब्ध है। एंडराॅयड फोन उपभोक्ता इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से मुफ्त में डाउनलोड (Free Download) कर सकते हैं। वहीं विंडोज फोन उपभोक्ता कैंडी क्रश सागा को मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं तथा यह केवल विंडोज 8 (Windows 8) और विंडोज 8.1 (Windows 8.1) वर्जन पर ही उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment