विश्व की बहुप्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने विंटर सीजन को ध्यान में रखकर अपने उपभोक्ताओं के लिए दिसंबर एप सेल लाॅन्च किया है। इस एप के द्वारा आप विंटर सीजन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। ब्लैकबेरी वल्र्ड के दिसंबर एप सेल में दिए एप्लिकेशन का आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
Instant- Track device usage |
इंस्टेंट-ट्रेक डिवाइस यूजेसः- इंस्टेंट एक लाइफस्टाइल एप्लिकेशन है जो कि उपभोक्ता द्वारा ब्लैकबेरी डिवाइस पर उसके रोजाना उपयोग को आॅटोमेटकली ट्रेक करके बताएगा। कि आ रोजाना अपने डिवाइस पर कितना समय बिताते हैं। इस एप्लिकेशन के लिए आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा।
Max Mobile Security |
मैक्स मोबाइल सिक्योरिटीः- यह ब्लैकबेरी 10 के लिए लाॅन्च होने वाला विश्व का पहला एंटीवाॅयरस है। यह एप स्मार्टफोन को किसी पीसी से कनेक्ट करने पर उसको वाॅयरस आदि से सुरक्षित रखता है। ब्लैकबेरी वर्ल्ड पर यह 350 रुपए में उपलब्ध है।
Reminder Now |
रिमाइंडर नाउः- यह एक रिमाइंडर एप्लिकेशन है। उपयोगकर्त्ता की लोकेशन के अनुसार रिमाइंड देगा। यह आपकी लोकेशन को ट्रेक कर आपकी पसंदीदा जगहों की जानकारी भी देगा। इसके लिए उपभोक्ता को 50 रुपए का भुगतान करना होगा।
Max Hide & Encrypt |
मैक्स हाइड एंड इंकरप्टः- इस एप को खासतौर से आपके डाटा की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका उपयोग कर आप अपने फोटो, वीडियो, डाॅक्यूमेंट, म्यूजिक या अन्य जरूरी फाइलों को हाइड रख सकते हैं। यह एप्लिकेशन 50 रुपए में उपलब्ध है।
Twittly - Twitter Client for BlackBerry 10 |
ट्विटली-ट्विटर क्लाइंट फाॅर ब्लैकबेरी 10:- ट्विटली को ब्लैकबेरी 10 पर ट्विटर उपभोक्ताओं के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। इसमें आप ट्विट की गई लोकेशन को मैप पर खोलने के अलावा नेविगेट भी कर सकते हैं। ब्लैकबेरी वर्ल्ड से इस एप्लिकेशन को मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है।
Snap10 - Send Snaps |
स्नैप 10-सेंड स्नैपः- मुफ्त में उपलब्ध इस एप्लिकेशन में उपयोकर्त्ता फोटो व वीडियो शेयर कर सकते हैं। इसमें कुछ स्पेशल फीचर्स का उपयोग किया गया है। जिसमें आप अपने फोटो पर कुछ लिखकर शेयर कर सकते हैं तथा किसी स्टोरी को शेयर करने से पहले उस अपने फोटो या वीडियो को अटैच भी कर सकते हैं।
Max Password Manager |
मैक्स पासवर्ड मैनेजरः- यह एप्लिकेशन आपके महत्वपूर्ण डाटा व पासवर्ड को सुरक्षित रखता है। मैक्स पासवर्ड मैनेजर में आप अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी, ई-बैकिंग, वेब अकाउंट आदि का डाटा सिक्योर कर सकते है। इसके द्वारा सभी पासवर्ड को एक ही आसानी से मैनेज किया जा सकता है। यह एप्लिकेश 100 रुपए में उपलब्ध है।
Max SMS Anti Spam |
मैक्स एसएमएस एंटी स्पैमः- यह एक प्रकार का स्पैम डिटेक्शन फिल्टर है। इसे ब्लाॅक स्पैम एसएमएस के लिए डिजाइन किया गया है। जिसमें आप अनचाहे एसएमएस नंबर को ब्लाॅक कर सकते हैं। मैक्स एसएमएच एंटी स्पैम एप्लिकेशन की कीमत 50 रुपए है।
Max Contact Manager |
मैक्स काॅन्टेक्ट मैनेजरः- इस एप में आप आसानी से अपने काॅन्टेक्ट सिलेक्टिव बैकअप में सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही अपने प्राइवेट नंबर को भी कहीं भी सेव कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन के लिए उपभोक्ता को 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
Comments
Post a Comment