हाल ही में एचटीसी (HTC) द्वारा पेश किया गया स्मार्टफोन डिजायर आई अब बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। एचटीसी डिजायर आई (HTC Desire Eye) लाॅन्च के साथ ही अपने 13.0 मेगापिक्सल कैमरे को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ था।
सेल्फी (Selfie) की बढ़ती लोकप्रियता के बीच उपभोक्ताओं को इस फोन का बेसब्री से इंतजार था। उपभोक्ताओं के इंतजार को समाप्त करते हुए कंपनी ने एचटीसी डिजायर आई को 38,990 रुपए की कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध करा दिया है।
एचटीसी डिजायर आई में प्राइमरी और फ्रंट दोनों ही कैमरे 13.0 मेगापिक्सल के हैं तथा डुअल फ्लैश (Dual Flash) की सुविधा दी गई है। फोटोग्राफी को और भी शानदार बनाने के लिए प्राइमरी कैमरे में 28एमएम के लैंस (28 mm lens) तथा फ्रंट कैमरे में 20एमएम लैंस (20 mm lens) दिए गए हैं।
इसके अलावा एचडीआर (HDR), पैनोरामा (Panorama), जियो टैगिंग (Geo Tagging) तथा फेस डिटेक्शन (Face Detection) जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित एचटीसी डिजायर आई में 5.2 इंच का फुल एचडी डिसप्ले (Full HD Display) दिया गया है।
यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर (Qualcomm snapdragan 801) पर कार्य करता है। एचटीसी डिजायर आई में स्टोरेज के लिए 2जीबी रैम तथा 16 जीबी आंतरिक स्टोरेज उपलब्ध है साथ ही 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का भी उपयोग किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि बेहतर बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/htc-desire-eye-available-rs-35990/
Comments
Post a Comment