कार्बन (Karbonn) ने टाइटेनियम सीरीज में एक और स्मार्टफोन शामिल करते हुए टाइटेनियम एस25 क्लिक (Karbonn Titanium S25 Klick) को बाजार में उतारा है। बजट फोन (Budget Phone) की श्रेणी में लाॅन्च किया गया यह स्मार्टफोन ईकाॅमर्स (E-Commerce) साइट पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 7,650 रुपए है।
कार्बन टाइटेनियम एस25 क्लिक में शानदार फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसमें फ्लैश (Flash) की सुविधा उपलब्ध है। वहीं उपभोक्ताओं का सेल्फी (Selfie) के प्रति बढ़ता क्रेज देखते हुए कंपनी ने 5.0 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित कार्बन टाइटेनियम एस25 क्लिक में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore Processor) पर कार्य करता है।
फोन में 8 जीबी आंतरिक स्टोरेज की सुविधा के साथ ही 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा भी स्टोर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर कार्बन टाइटेनियम एस25 में ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (Wifi), 3जी, जीपीआरएस और एज उपलब्ध हैं।
हाल ही कार्बन अपना एंडराॅयड वन (Android One) स्मार्टफोन स्पार्कल वी (Karbonn Sparkle V) यूके में लाॅन्च किया है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 6,399 रुपए है। एंडराॅयड वन फोन की खासियत है कि एंडराॅयड आॅपरेटिंग पर होने वाले सभी अपडेट सबसे पहले इसी फोन पर उपलब्ध होंगे।
Comments
Post a Comment