स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी सीरीज में नया फोन गैलेक्सी नोट एज (Galaxy note Edge) पेश किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डिजाइन है। जो इस प्रकार किया गया है कि आप फोन की होम स्क्रीन आॅफ होने पर भी उसके किनारों से ही नोटिफिकेशंस आदि देख सकते हैं।
यह पहला ऐसा डिवाइस है जिसके साइड पैनल में भी डिसप्ले दिया गया है। फोन की कीमत 64,900 रुपए है और उम्मीद है कि यह फोन भारतीय बाजार में जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट एज में 5.6 इंच का क्वाड एचडी एमोलेड (HD Amoled) डिसप्ले दिया गया है।
यह फोन 2.7 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए आॅटोफोकस (Auto focus) के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा वीडियों काॅलिंग (video Calling) की सुविधा के लिए 3.7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
4जी एलटीई (4G LTE) नेटवर्क की सुविधा से लैस इस फोन में वाईफाई (wifi) और ब्लूटूथ (bluetooth) भी उपलब्ध हैं। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित गैलेक्सी नोट एज में 3जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-http://www.mymobile.co.in/news/samsung-galaxy-note-edge-unveils-rs-64900/
Comments
Post a Comment